जनपद हापुड़ के धौलाना में यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में बृहस्पतिवार को प्रवेश पत्र नहीं मिलने की वजह से छात्र की परीक्षा छूट गई।
लगातार स्कूल के चक्कर लगाने पर भी प्रवेश पत्र नहीं मिला। प्रवेश पत्र न होने की वजह से परीक्षा छूट गई।
पीड़ित छात्र तरुण कुमार के पिता मनतेराम ने बताया कि उसका पुत्र धौलाना स्थित श्री पटेल स्मारक इंटर कॉलेज में दसवीं का छात्र है। आठ दिन पूर्व परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र का वितरण शुरू हुआ था।
जब उसका पुत्र स्कूल पहुंचा तो प्रबंधन ने त्रुटि बताकर जल्द ही छात्र को प्रवेश पत्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। आरोप है कि लगातार स्कूल के चक्कर लगाने पर भी प्रवेश पत्र नहीं मिला।
प्रवेश पत्र न होने की वजह से उसके बेटे की परीक्षा छूट गई। विद्यालय पहुंचने पर भी प्रधानाचार्य की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला। इस मामले में विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय आत्रेय का कहना है कि छात्र का फार्म सही भरा गया था। किसी त्रुटि के चलते उसका प्रवेश पत्र जारी नहीं हो सका।