जनपद हापुड़ के नगर पालिका ने 52 गृह व जलकर के बकायदारों को नोटिस जारी किए हैं। इन्हें कर जमा करने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। बकाया जमा नहीं होने पर उनके खिलाफ आरसी जारी की जाएगी। नगर पालिका परिषद हापुड़ में 41 वार्ड हैं।
पालिका सभी वार्डों में पेयजल आदि की सुविधा मुहैया कराती है। इसके एवज में पालिका वार्डवासियों से जलकर व गृहकर भी वसूलती है। वित्तीय वर्ष के आधार पर कर वसूला जाता है।
कर वसूली के लिए नगर पालिका वार्डो में शिविर भी लगाती है। इस वर्ष भी पालिका वार्डों में शिविर लगवाकर कर जमा करवा चुकी है लेकिन, अभी भी अधिकांश बकायेदारों ने कर जमा नहीं कराया है। कुछ बकायेदार ऐसे भी हैं जिन्होंने पिछले कई वर्षों से कर जमा नहीं कराया है।
हाल ही में एडीएम श्रद्धा शांडिल्यायन ने बकायदारों को चिन्हित करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद नगर पालिका के अधिकारियों ने बकायेदारों को चिन्हित कर उनकी सूची जिला प्रशासन को सौंपी थी। अब जिला प्रशासन ने नगर पालिका से इन बकायदारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए थे।
कर निर्धारण अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि 52 बकायेदारों पर एक करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है, इन्हें 15 दिन में कर जमा करने का नोटिस दिया गया है। बकाया जमा नहीं कराने पर जल्द ही इनके खिलाफ आरसी जारी की जाएगी।