जनपद हापुड़ के फूलगढ़ी में बोरवेल में गिरने वाले मूकबधिर मुआविया को कर्णावत प्रत्यारोपण सर्जरी के लिए मंगलवार को कानपुर भेजा गया। कॉक्लियर इम्प्लांट सर्जरी के बाद सुन एवं बोले जाने की उम्मीद से परिजन खुश हैं।
फूलगढ़ी निवासी मोहसिन का चार वर्षीय मूकबधिर बच्चा मुआविया बीते महीने घर के पास ही बंद पड़े नलकूप के खुले बोरवेल में गिर गया था।
पुलिस प्रशासन और एनडीआरएफ की टीम ने करीब साढ़े पांच घंटे की मशक्कत के बाद बच्चे को सकुशल निकाला था, हादसे के बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को पता चला कि बच्चा सुन और बोल ही नहीं पाता है।
सीएमओ ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य मिशन के तहत बच्चे की सर्जरी कराने के संबंध में डीएम को बताया। इसके बाद प्रक्रिया शुरू की गई, कानपुर के अस्पताल में सर्जरी होना तय हुआ है, जिसकी तमाम कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस से बच्चे को कानुपर भेजा गया।
इस दौरान डॉ. पुष्पेंद्र वत्स, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य मिशन से जुड़ी डॉ. सीमा सिंह ने बच्चे की आवश्यक जांच भी कराई। साथ ही एंबुलेंस में दो पैरा मेडिकल स्टाफ को बच्चे के साथ कानुपर भेजा गया। डॉ. पुष्पेंद्र ने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर सर्जरी से पहले बच्चे की समस्त आवश्यक जांच होंगी, जिसके बाद कर्णावत प्रत्यारोपण सर्जरी होगी।