जनपद हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर के गांव सैदपुर और वैठ के सामने अनूपशहर गंग नहर पर कई साल से किसानों द्वारा की जा रही मांग को पूरा कराते हुए गढ़ विधायक हरेंद्र तेवितया ने दो करोड़ की लागत से दो पुल दे दिए है।
गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा क्षेत्र में गांव सैदपुर के पास से गुजर रहे अनूपशहर शाखा खंड गंगनहर मेरठ से शहाजाहंपुर रजवाहे पर पुल बनवाए जाने की मांग 25 साल की जा रही थी। लेकिन ग्रामीणों को पुल न मिलने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।
चुनाव में ग्रामीणों से वादा करने वाले भाजपा विधायक ने 91 लाख कीलागत से पुल बनाए जाने का सपना पूरा करा दिया है। मंगलवार को गढ़ विधायक हरेंद्र तेवतिया ने गांव में पहुंचकर शिलान्यास किया।
वहीं, सिम्भावली के गांव वैठ के सामने अनूपशहर गंग नहर पर बनने वाले पुल का मंगलवार को विधायक हरेन्द्र सिंह तेवतिया ने उद्घाटन किया। उन्होने बताया कि एक करोड़ 17 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इस पुल से वैठ तथा रतूपुरा के किसानों को काफी राहत मिलेगी।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेश अधाना , मंडल अध्यक्ष राजीव शर्मा , सुभाष प्रधान चेयरमैन, सोमवीर प्रधान हैदरपुर सैदपुर, राजीव खेडा , अनिल सिंह, संजय, संदीप सिंह पावटी, मास्टर रामपाल सिंह आदि मौजूद थे।