सैनिक संस्था ने पुलवामा के शहीदों को पुष्प अर्पित कर दी भावभीनी श्रद्धांजलि
जनपद हापुड़ में राष्ट्रीय सैनिक संस्था जिला ईकाई हापुड़ के तत्वावधान में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महिला ब्रिगेड की अध्यक्ष सुमन त्यागी के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद स्थित शहीद स्तंभ पर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शाहिद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।
कश्मीर के पुलवामा जिले में 14 फरवरी 2019 को एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 वीर जवान शहीद हो गए थे। सैनिक संस्था ने बलिदानी सैनिकों को पुष्प अर्पित कर अश्रुपूर्ण भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष सुमन त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष पूनम उपाध्याय, संगीता चौधरी, जिला सचिव मुकेश प्रजापति, सेवा निवृत्त हवलदार गजवीर सिंह (प्रदेश सचिव, पूर्व सैनिक संघ) आदि उपस्थित रहे।