किसान संघ के पदाधिकारियों ने कृषि अदान जीएसटी मुक्त कराने की उठायी मांग
हापुड़। भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने कृषि अदान जीएसटी मुक्त कराने की जिला मुख्यालय पहुंचक मांग की। इस संबंध में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर किसानों को इनपुट के्रडिट उपलब्ध कराने की मांग की है।
संघ के जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सोलंकी ने बताया कि देशभर में जीएसटी कानून के आधार पर टैक्स लागू किया गया। जिसमें पशु शक्ति व मानव शक्ति चलित कृषि यंत्र पर जीएसटी लागू नहीं की गई।
लेकिन बाद में कृषि आदानों पर पांच से 28 प्रतिशत जीएसटी लागू कर दी गई। जिससे किसानों को शोषण हो रहा है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में 19 दिसंबर 2022 को दिल्ली के रामलीला मैदान में किसानों ने एकत्रित होकर केंद्र सरकार से किसानों को इनपुट उपलब्ध कराने या सभी कृषि अदानों को जीएसटी को शून्य करने की मांग की गई थी।
लेकिन जारी बजट में इसको लेकर संदेश नहीं मिला है। इसलिए सरकार से जीएसटी काउंसिल में इस मुद्दे को उठाकर सभी कृषि अदानों को जीएसटी मुक्त कराने की मांग उठाई जाए।