परिषद विद्यालयों के शिक्षकों की परीक्षा में लगाई ड्यूटी, यूपी बोर्ड परीक्षा के चलते बिगड़ेगी प्राथमिक शिक्षा की हालत
जनपद हापुड़ में यूपी बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर से बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों की ड्यूटी लगाई गई है। इससे यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के शांतिपूर्ण संपन्न होने में तो मदद मिलेगी लेकिन प्राथमिक विद्यालयों का शिक्षण कार्य अवरुद्ध हो जाएगा।
प्रशासनिक अधिकारियों के निशाने पर सबसे ज्यादा रहने वाले बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के इन शिक्षकों के बिना शासन प्रशासन का गुजारा नहीं चलता। हापुड़ जनपद में कुल 550 बेसिक शिक्षकों की तैनाती यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान रहेगी।
जबकि जिले के विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की संख्या 2200 है। यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान इन शिक्षकों के तैनात रहने से इन शिक्षकों के मूल विद्यालयों में शिक्षण कार्य किस प्रकार सुचारू रूप से संपन्न कराया जाएगा, इसे लेकर कोई दिशा निर्देश नहीं है।
परिषद के विद्यालयों में शिक्षण कार्य एक माह के लिए पिछड़ जाएगा। शिक्षक संघ मांग उठाता रहा है कि शिक्षकों की तैनाती वोटर लिस्ट, चुनाव कार्य में न लगाई जाए । शिक्षक संघों की मांग को अनसुना करते हुए लगातार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाती रही है।