करीमपुरा रामपुर रोड हापुड का निवासी इब्राहिम पुत्र हाजी अय्यूब ने घर के नजदीक रहने वाले हाजी सईद जड़ौदिया पर आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत पत्र दिया है।
जिसमे आरोप लगाते हुए फरियाद की है की हाजी सईद जड़ौदिया दबंग किस्म के व्यक्ति है आये दिन हमारे घरवालो के साथ मारपीट व बदतमीजी करते है तथा हमारे घर के अन्दर जबरन अपनी गाडिया खड़ी करते है।
इब्राहिम ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे द्वारा गाडी खडी करने का विरोध किये जाने की रंजिश मानते हुये हाजी सईद पुत्र रशीद आसिफ पुत्र हाजी सईद, जावेद पुत्र शाहिद अनीस राजू पुत्रगण हनीफ निवासीगण करीमपुरा 4 रामपुर रोड एक राय होकर प्रार्थी के घर में घुस आये तथा गन्दी गन्दी गाली देने लगे।
आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि विरोध किये जाने पर सभी ने एक राय होकर लाठी व सरियो से मारपीट शुरू कर दी मेरे द्वारा विरोध किये जाने पर मुझे जान से मारने की नियत से मुझ पर हमला कर दिया।
फरियादी ने शिकायत पत्र में आरोप ये भी लगाया कि घर की औरतो के साथ भी बदतमीजी करने लगे तथा प्रार्थी की पत्नी नगमा के साथ आसिफ व जावेद ने जबरन कपडे फाडकर अश्लील हरकते करने लगे।
शोर शराबा होने पर मौके पर आस पास के व्यक्तियों को आता देखकर उक्त सभी विपक्षीगण मौके से जान से मारने की धमकी देते हुये फरार हो गये।
इब्राहिम ने आरोप लगाते हुए कहा कि मैं गम्भीर रूप से घायल हूं तथा प्रार्थी के शरीर व सिर में काफी गम्भीर चोटे आई है तथा मेरे द्वारा पूर्व में कोई तहरीर उक्त सम्बन्ध में नही है ना ही कोई फैसला किया है।
उक्त विपक्षीगण हम पर फैसले का जबरन दबाव बना रहे है नही तो अपनी लाईसेन्सी बन्दूक से जान से मारने की धमकी दे रहे है।
इब्राहिम और उसके परिवार ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई है जिस पर हापुड़ पुलिस ने जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।