जनपद हापुड़ की साप्ताहिक पैठ जेबकतरों व चोर उच्चकों के लिए मुफीद जगह बन चुकी है। हर सप्ताह इस पैठ में जेबकतरों व चोरों की चांदी कटती है।
सस्ता और अच्छा सामान खरीदने की चाह में तमाम वर्गों की महिलाएं और पुरुष हापुड़ के रामलीला मैदान में लगने वाली साप्ताहिक पैठ में जाते हैं। अक्सर यही चाहत उनके लिए परेशानी का सबब बन जाती है।
इस पैठ में जेबकतरों व चोरों की भरमार रहती है। जो मौका लगते ही बड़ी सफाई से महिला और पुरुषों की जेब और पर्स पर हाथ साफ कर देते हैं। रविवार को भी यही हुआ और तीन महिलाएं इन जेबकतरों का शिकार हो गई।
पुलिस को दी गई तहरीर में भगवानपुरी निवासी राजकुमार ने बताया कि वह पैठ में खरीददारी के लिए गई थी। खरीददारी के दौरान ही किसी ने उनके बैग से मोबाइल व पर्स चोरी कर लिया। पर्स में दो हजार रुपये थे।
वही गोयना निवासी रूचि रानी ने बताया कि वह गांव से खरीददारी करने साप्ताहिक पैठ में आई थी किंतु किसी ने उनके पर्स से उनके शैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा 6 हजार रुपये चोरी कर लिए। वही मौहल्ला चमरी निवासी रेश्मा ने बताया कि पैठ में खरीददारी करते समय किसी ने उनके पर्स से 4500 रुपये व उसका पहचान पत्र गायब कर दिया।