हापुड़। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 की विकास भवन में लाइव स्ट्रीमिंग हुई। एलईडी स्क्रीन के माध्यम से निवेशकों, उद्यमियों, अधिकारियों व आईआईटी के छात्र-छात्राओं ने उप्र ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट समापन कार्यक्रम एवं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के भाषण का लाइव प्रसारण देखा और सुना। भाषण को सुन विकास भवन का सभागर तालियों से गूंज उठा।
मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह ने जनपद में निवेश करने वाले सभी उद्यमियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आश्वस्त किया कि उद्यमियों की सभी समस्याओं का त्वरित निस्तारण होगा।
आज उत्तर प्रदेश देश की प्रगति का ग्रोथ इंजन बन गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिले में किसी भी उद्यमी को कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। सभी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाएगा। उद्यमों की स्थापना से रोजगार सृजन, आर्थिक विकास और सभी क्षेत्रों का तेजी से विकास हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम सभी अधिकारी उद्यमियों ने एक साथ मिलकर टीम भावना से काम किया है। ऐसा करने से ही औद्योगिक विकास तेजी से संभव हो पाएगा। उपायुक्त उद्योग शैलेन्द्र कुमार ने सभी निवेशकों को बधाई देते हुए कहा कि जनपद में 30 हजार करोड़ का निवेश आने से रोजगार के अवसर पैदा होगे।
इस मौके पर मुख्य अग्नि शमन अधिकारी मनु शर्मा, ललित अग्रवाल छावनी वाले, राजेन्द्र गुप्ता, बिजेन्द्र गर्ग, राजीव, मनीष मक्खन एवं आईआईटी के छात्र-छात्रा शामिल रही।
सीडीओ प्रेरणा सिंह व उपायुक्त उद्योग ने जनपद में निवेश करने वाले निवेशकों को उपहार देकर सम्मानित किया। इस दौरान सीडीओ ने ललित कुमार अग्रवाल, राजेन्द्र गुप्ता को सम्मानित किया।