जनपद हापुड़ के बैंकों की दो दिन की छुट्टी के चलते रविवार को शहर के अधिकांश एटीएम खाली हो गए।
दूसरे शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण बैंक बंद रहे। ऐसे में कैश निकालने का ग्राहकों के पास एकमात्र विकल्प एटीएम रहा, लेकिन एटीएम भी खाली हो गए। जिस कारण ग्राहकों की परेशानी बढ़ गई।
ग्राहकों को कैश नहीं मिल सका। ग्राहकों ने कैश निकालने के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम के चक्कर काटे। जहां एटीएम में कैश मिला वहां ग्राहकों की ज्यादा भीड़ रही। कैश की कमी के कारण ग्राहकों को खासी परेशानी हुई।
हापुड़ एलडीएम-विनोद ने बताया कि ग्राहकों को कोई परेशानी नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाता है। दो दिन की छुट्टी के बाद आज सोमवार को सभी बैंक खुल जाएंगे। जिन एटीएम में कैश नहीं है उनमें कैश लगवाकर सुबह चालू करा दिया जायेगा।