जनपद हापुड़ में यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 3 जोनल, 9 सेक्टर और 43 स्टेटिक मजिस्ट्रेट बनाये गए हैं। जोनल, सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट की देखरेख में बोर्ड परीक्षा कराई जाएंगी।
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस बार 29788 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें हाईस्कूल में 15889 और इंटरमीडिएट में 13899 परीक्षार्थी एग्जाम देंगे। 16 फरवरी से परीक्षाएं शुरू हो रही हैं।
जिले के सभी 43 परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की जद में परीक्षाएं कराई जाएंगी। अब परीक्षा के लिए तीन जोनल मजिस्ट्रेट बनाये गए हैं। जबकि 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट बने हैं। 43 स्टेटिक मजिस्ट्रेट बने हैं। परीक्षा के दौरान सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे।
उत्तर पुस्तिकओं का वितरण हुआ दीवान इंटर कॉलेज हापुड़ में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण हो रहा है। यहां अब तक हाईस्कूल की 13500 कापियों का वितरण हो चुका है। जबकि इंटरमीडिएट की 11500 कापियां बांटी जा चुकी हैं।
प्रश्नपत्र पुलिस की निगरानी में पहुंचेंगे परीक्षा केंद्रों पर यूपी बोर्ड के प्रश्नपत्र पुलिस की निगरानी में परीक्षा केंद्रों पर पहुंचेंगे। इसकी पूरी व्यवस्था की गई है। सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे।
हापुड़ डीआईओएस-पीके उपाध्याय ने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जोनल, सेक्टर और स्टेटिक मजिस्ट्रेट बन गए हैं। परीक्षाएं 43 केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी। कापियों का वितरण केंद्रों को किया जा रहा है।