जनपद हापुड़ के आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन हापुड़ के पदाधिकारियों और सदस्यों की प्राथमिक विद्यालय बक्सर में मीटिंग हुई।
जिसमें 20 फरवरी को लखनऊ में होने वाले महासम्मेलन में शिक्षामित्र शामिल होंगे। महासम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया।
ब्लॉक अध्यक्ष हापुड़ संजीव कुमार ने बताया कि 20 फरवरी को लखनऊ में शिक्षामित्रों का महासम्मेलन है। इसमें अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता दिखाएं। शिक्षामित्रों को परिवार का भरण पोषण के लिए सम्मानजनक वेतन नहीं मिल रहा है।
लखनऊ में होने वाली रैली में हापुड़ ब्लॉक से अधिक से अधिक संख्या में शिक्षामित्र भाग लें। इस दौरान जिलाध्यक्ष घनश्याम चौहान, आसिफ अली प्राथमिक विद्यालय, संदीप त्यागी, सीमा ठाकुर, जय वीर सिंह धौलाना आदि मौजूद रहे।