हापुड़। पांच माह से वेतन नहीं मिलने से परेशान जिला अस्पताल हापुड़ में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने बुधवार दोपहर कलेक्ट्रेट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया।
जिला अस्पताल में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आउटसोर्स को पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिल रहा है। जिसके कारण कर्मचारियों को आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। कर्मचारी स्वास्थ्य अधिकारियों से वेतन दिलवाने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
मात्र अधिकारी शीघ्र ही बजट आने की बात कहकर इति श्री कर देते है। इसी के चलते धीरे-धीरे 05 माह निकल गए। बच्चों की स्कूलों की फीस सहित अन्य सभी आवश्यक कार्य प्रभावित हो गए है।
बुधवार को कर्मचारी एकत्रित होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने वेतन दिलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने कहा कि वेतन नहीं मिलने के कारण खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा है। जल्द वेतन मिलना चाहिए ताकि उन्हें परेशानी नहीं हो सके।
इस दौरान प्रदर्शन करने में योगेंद्र, अर्चना तोमर, योगेश, शेरूद्दीन, दिशपाल, पूजा, अंजू, नितिन, विकास, सुमित, योगेंद्र, उमेश, मोनू, सोमवीर आदि शामिल रहे। वहीं, जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ प्रदीप मित्तल ने बताया कि वेतन के लिए बजट नहीं आया है। बजट की लगातार डिमांड की जा रही है।