बीएसए ने इंचार्ज को सस्पेंड कर विभागीय जांच करने के दिए आदेश
जनपद हापुड़ धौलाना के गांव सिवाया में स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय की इंचार्ज पर ग्रामीणों द्वारा अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। बीएसए ने इंचार्ज को सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच करने के आदेश दे दिए।
जिसकी जांच करने के लिए पहुंचे धौलाना खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण किया गया तो विद्यालय से गायब मिली और मौजूद स्टाफ एवं बच्चों से इंचार्ज के बारे में छानबीन की गई तो सभी ने उनका व्यवहार ठीक ना बताया।
जिस पर एबीएसए ने अपनी जांच कर बीएसए को दे दी। जिसके बाद बीएसए ने इंचार्ज को सस्पेंड करते हुए विभागीय जांच करने के आदेश दे दिए।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने बताया कि शिकायत के बाद खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता ने गांव शिवाया में स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय का बीते 23 जनवरी को निरीक्षण किया था।