निकुंज गोयल और निपुण गोयल को क्रिकेटर सुरेश रैना ने फोन पर दी बधाई
जनपद हापुड़ के संजय विहार आवास विकास मेरठ रोड हापुड़ निवासी उद्यमी के जुड़वा पुत्र निकुंज गोयल और निपुण गोयल को क्रिकेटर सुरेश रैना ने फोन पर बधाई दी है।
छात्रों ने बताया कि बुधवार को उन्हें क्रिकेटर सुरेश रैना का फोन आया और क्रिकेटर ने उन्हें जेईई मेंस की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने पर शुभकामना दी है। क्रिकेटर द्वारा फोन पर शुभकामनाएं मिलने के बाद जहां दोनों छात्रों को उत्साह चरम पर है।
वहीं, उनके अभिभावक भी इससे काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं। छात्रों ने बताया कि क्रिकेटर ने उनसे काफी देर बात की साथ ही उनसे परीक्षा में हासिल किए गए प्रत्येक विषय के स्कोर के बारे में जानकारी की।
छात्रों ने बताया कि सुरेश रैना ने उनसे शीघ्र मुलाकात की संभावना जताई है। दोनों छात्रों को जेईई मेंस की परीक्षा टॉप करने पर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है।
जनपद हापुड़ के धनौरा स्थित दिनेश विद्यापीठ के विज्ञान वर्ग में अध्ययनरत छात्र अर्जुननगर निवासी आदित्य अग्रवाल ने जेईई मेंस की प्रथम चरण में परीक्षा उत्तीर्ण की है।
उनके 99.41 परसेंटाइल आए हैं। प्रधानाचार्या डॉ आकांक्षा त्यागी और बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अभिषेक त्यागी ने बधाई दी।