जनपद हापुड़ में जेईई मेंस परीक्षा में दीवान पब्लिक स्कूल के 17 स्टूडेंट्स ने बाजीमारी है। छात्र छात्राओं की सफलता पर प्रधानाचार्या ने बधाईयां दी हैं।
प्रधानाचार्या चारू कपूर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष विद्यालय से अनेक बच्चे जेईई मेंस, जेईई एडवांस, एनडीए नीट जैसी अन्य दूसरी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफल होते हैं।
इसी कड़ी में इस वर्ष विद्यालय के 17 छात्र छात्राओं ने जेईई मेंस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। वर्ष 2022-23 सत्र के दिव्यांश गोयल, सत्यार्थ श्रीवास्तव, सभ्य गोयल, कार्तिक गर्ग, आन्या सिंहल, आकाश शर्मा, प्रियांश गुप्ता, गुरप्रीत सिंह, निखिल गर्ग, वंश मुदगल, संकेत सिंहल, अनय अग्रवाल, ऋषभ कुमार, भव्य गर्ग, दिव्यांशी अग्रवाल शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि क्षितिज त्यागी एवं प्रियांशु दो ऐसे छात्र हैं जिन्होंने गत वर्ष विद्यालय से कक्षा 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उन्होंने छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।