विशेष लोक अदालत में 81 आपराधिक मामलों का किया गया निस्तारण
जनपद हापुड़ में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बुधवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें 81 लघु आपराधिक मामलों का निस्तारण किया गया।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विकास कुमार सिंह द्वारा 43 वादों का निस्तारण किया गया। प्रभारी अपर मुख्य् न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा 8 वादों का, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय सौम्या भारद्वाज द्वारा 6 वादों का, न्यायिक मजिस्ट्रेट गढ़मुक्तेश्वर शमशुल रहमान द्वारा 4 वादों का, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम फरहीन खान द्वारा 7 वादों का निस्तारण किया गाय। इसके अलावा अपर सिविल जज जूनियर डिविजन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम गढ़मुक्तेश्वर अंकुर सोलंकी ने तीन वादों का, ग्रामीण न्यायालय धौलाना विजय चौधरी द्वारा तीन वादों का,
अपर सिविल जज जूनियर डिविजन प्रथम हापुड़ शालिनी त्यागी द्वारा 4 वादों का, अपर सिविल जज जूनियर डिविजन तृतीय ओमश्री चौरसिया द्वारा 3 वादों का निस्तारण किया गया। प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिविल जज सीनियर डिविजन प्रथम प्रीति मोगा ने बताया कि हाई कोर्ट इलादाबाद के निर्देश पर 8 से लेकर 10 तक आयोजन हो रहा है।