जनपद हापुड़ के ग्राम पांछी और सबली में किसानों के नलकूपों पर मीटर लगाने पहुंचे किसानों ने मीटर लगाने का विरोध किया। विद्युत निगम के कर्मचारियों द्वारा किसानों के विरोध के बावजूद मीटर लगाने की जिद पर किसानों ने कर्मचारियों को गांव से खदेड़ दिया।
मंगलवार को विद्युत निगम के कर्मचारियों की टीम किसानों के नलकूपों पर मीटर लगाने के लिए गांव पांछी पहुंची। वहां किसानों के नलकूपों पर मीटर लगाए जाने की सूचना जैसे ही गांव में फैली तो किसान काफी संख्या में मौके पर जमा हो गए। उन्होंने मीटर लगाए जाने का विरोध करते हुए कर्मचारियों को वापस जाने को कहा।
जिस पर कर्मचारियों की टीम बिना मीटर लगाए वापस लौट गई। इसके बाद कर्मचारियों की टीम गांव सबली पहुंची तो वहां किसान प्रहलाद के ट्यूबवैल पर मीटर लगाने लगी।
इसी दौरान किसानों में मीटर लगाए जाने की चर्चा फैल गई और मौके पर भाकियू के पदाधिकारियों के साथ किसान भी पहुंच गए। उन्होंने विद्युत निगम द्वारा मीटर लगाए जाने को गलत बताया और मीटर लगाने गए कर्मचारियों को वहां से भी वापस लौटना पड़ा। इस दौरान काफी देर तक हंगामा होता रहा।
भाकियू के जिलाध्यक्ष पवन हूण ने बताया कि शासनादेश के अनुसार किसानों से नलकूप के लिए प्रति हार्स पावर 85 रुपये बिल वसूले जाने का आदेश है किंतु इसके बावजूद विद्युत निगम के अधिकारी किसानों से मीटर लगाकर बिजली का बिल वसूले जाने की तैयारी में लगे हुए हैं।