जनपद हापुड़ के धौलाना में भारतीय किसान यूनियन की मंगलवार को तहसील परिसर मे मासिक पंचायत का आयोजन किया। जिसमे पहुंचे मुख्य अतिथि मेरठ मंडल प्रवक्ता रहे।
जानकारी के मुताबिक भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव ठाकुर भवेंद्र सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को तहसील परिसर मे मासिक पंचायत का आयोजन किया गया।
जिसमे पहुंचे मेरठ मंडल के प्रवक्ता दिनेश त्यागी ने किसानों की समस्या सुनते हुए कहा कि अगर प्रशासन या संबंधित विभाग ने समस्याओं का जल्द ही समाधान नहीं किया तो बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
एसडीएम दिग्विजय सिंह का ज्ञापन देते हुए अवगत कराया कि धौलाना तहसील क्षेत्र में आने वाले सभी ग्रामों में आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाने, हापुड़ ब्लाक के ग्राम अब्दुल्लापुर मोड़ी मैं सफाई न होने के कारण गंदगी के अंबार लगे हुए हैं इस पर तत्काल संज्ञान लिया जाए, ग्राम देहरा में प्रशासन की मिलीभगत से खसरा नंबर 715 पर भू माफियाओं द्वारा अवैध निर्माण कर कब्जा किया हुआ है उससे जनहित में कब्जा मुक्त कराने समेत अन्य समस्या बताई।