पुलिस ने अपने साथी को गैंग में जोड़कर पिस्टलों की तस्करी का किया भंडाफोड
हापुड़ । मेरठ में चल रहे हथियार तस्करी के गैंग का संचालन व्हाटसएप ग्रुपों पर चलाया जा रहा था। पुलिस ने एक अपने साथी को गैंग में जोड़कर पिस्टलों की तस्करी का भंडाफोड किया।
बाबूगढ़ पुलिस-एसओजी की संयुक्त कार्यवाही ने एनसीआर में युवाओं को जंगलराज की तरफ धकेल रहे गैंग का भंडाफोड कर दिया है। हापुड़ पुलिस ने जिस गिरोह का भंडाफोड किया है उसका गैंग लीडर मेरठ में बैठकर एनसीआर में गैंग चला रहा है।
पुलिस के अनुसार एनआरसी-सीएए के दौरान हुए दिल्ली के दंगों में शाहरुख को पिस्टल बेचने के आरोप में यह गैंग दिल्ली जेल में गया था। जिसके बाद से यह गैंग वेस्ट यूपी में फिर से पैर पसार गिया था।
फिल्मी स्टाइल में जुटी पुलिस गैंग मेरठ से व्हाटसएप पर चालू हो गया। जिसको पकड़ने के लिए पुलिस 06 माह से पीछे लगी हुई थी। सूत्रों का कहना है कि फिल्मी स्टाइल में पुलिस का एक व्यक्ति ऑन लाइन डिमांड में इस ग्रुप से जुड़ गया था। जिसके बाद पिस्टलों को बेचने के लिए यह हापुड़ आ रहे थे।