जनपद हापुड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर जनपद के सभी अस्पतालों में रविवार को रोज की तरह ही इलाज होगा।
रविवार में अस्पतालों की छुट्टी रहती है। जबकि पीएचसी पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगता है। इस बार संडे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन को लेकर अस्पताल चालू रखने का निर्णय लिया गया है।
ऐसे में यहां जिले के सभी अस्पतालों में रोज की तरह रविवार में भी मरीजों का उपचार होगा। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला पीएचसी पर लगेगा।
सीएमओ डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि रविवार में सभी अस्पतालों को चालू रखा जायेगा। मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला लगेगा। सभी चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं।