जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गाव रमपुरा में चोरों ने चार सरकारी पेड़ों पर हाथ साफ किया और उन्हें काटकर ले गए।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात को पेड़ चोर गांव रमपुरा पहुंचे और उन्होंने एक किसान के पेड़ के पास स्थित सरकारी नाली पर लगे पांच पेड़ों को काट डाला। काटे गए पेड़ों में चार शीशम और एक नीम का है।
हालांकि चोर नीम का पेड़ नहीं ले जा सके और शीशम के चारों काटे गए पेड़ों को लेकर फरार हो गए। सोमवार की सुबह जब किसान अपने खेतों पर पहुंचे तो मामले की जानकारी हुई।
पेड़ काटने के दौरान खेत में लगी फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है। ये पेड़ ट्यूबवैल विभाग के बताए जा रहे हैं। ट्यूबवैल अधिकारियों ने पुलिस को तहरीर दी है।