गढ़मुक्तेश्वर। डीएम मेधा रुपम ब्रजघाट पहुंची और गंगा घाट पर साफ सफाई बैरिकेडिंग का निरीक्षण किया।
मोटर बोट में बैठकर गंगा के जल स्तर के साथ कटान का निरीक्षण किया। हापुड़ डीएम कार्तिक गंगा स्नान मेला को भव्य रुप देने कोई लापरवाही बरतने के मूंड में नहीं है। इस दौरान परिजनों के साथ मुक्तेश्वरा मंदिर में भी दर्शन किये।