जनपद हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने पहुंची महिला को पुलिस ने बचा लिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम ब्रजघाट चौकी पुलिस गश्त कर रही थी। इसी बीच पुलिस रेलवे स्टेशन के पास पहुंची तो वहां पर एक महिला संदिग्ध परिस्थिति में ट्रैक के पास घूमती मिली, तभी वह ट्रैक पर जाकर बैठ गई।
पुलिसकर्मियों को महिला की गतिविधियों पर संदेह हुआ और उसके पास जाकर पूछताछ की। महिला ने रोते हुए बताया कि वह गढ़ क्षेत्र की ही रहने वाली है, गृह क्लेश से परेशान होकर वह आत्महत्या करने जा रही है।
पुलिस ने तुरंत महिला को समझाबुझा कर रेलवे ट्रैक से हटाया और ब्रजघाट पुलिस चौकी लेकर चले गए। जिसके बाद महिला के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया और उनकी काउसलिंग कराई गई। महिला को समझाकर और उसके परिजनों को सख्त हिदायत देकर घर भेज दिया है।