जनपद हापुड़ के दैनिक यात्रियों ने गढ़मुक्तेश्वर से दिल्ली तक के लिए नई शटल पैसेंजर ट्रेन के संचालन की मांग की है।
दैनिक यात्रियों शटल ट्रेन का यदि संचालन शुरू हो जाता है तो दैनिक यात्रियों को बेहद लाभ हो जाएगा। शटल ट्रेन का संचालन करीब पांच वर्ष पहले हापुड़ रेलवे स्टेशन से शुरू होता था। लेकिन, फिर इसका संचालन बुलंदशहर रेलवे स्टेशन से शुरू होकर हापुड़ रेलवे स्टेशन होते हुए दिल्ली तक होने लगा था।
जिसके कारण यात्रियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुलंदशहर से ट्रेन का संचालन शुरू होने से हापुड़ के दैनिक यात्रियों को सीट उपलब्ध नहीं हो पाती हैं।
दैनिक यात्री संघ के पदाधिकारी वेदप्रकाश का कहना है कि यदि शटल पैसेंजर ट्रेन का संचालन गढ़मुक्तेश्वर से शुरू हो जाता है तो जिले के दैनिक यात्रियों को बेहद लाभ हो जाएगा। प्रतिदिन जिले से हजारों की संख्या में लोग शटल से दिल्ली और गाजियाबाद तक का सफर करते हैं।
बुलंदशहर से ट्रेन शुरू होने के कारण पीछे से ही ट्रेन यात्रियों से भर जाती है। यदि ट्रेन का संचालन जिले से शुरू हो जाएगी तो यात्रियों को आसानी से सीट उपलब्ध हो सकेगी। स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि यात्रियों द्वारा की जा रही मांग को उच्चाधिकारियों से अवगत कराया जाएगा।