धोखाधड़ी कर कैंटीन दिलाने के नाम पर की लाखों की ठगी, फर्जी कागजात और मोहर समेत किया पुलिस के हवाले
जनपद हापुड़ के पिलखुवा में जीएस मेडिकल कॉलेज के सुपरवाइजर द्वारा फर्जी दस्तावेज के माध्यम से धोखाधड़ी कर कैंटीन दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। कॉलेज के उप निदेशक ने आरोपी को पकड़कर फर्जी कागजात और मोहर समेत पुलिस के हवाले किया है।
पबला रोड स्थित जीएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के उप निदेशक अंकित बिज ने बताया कि असताल में भर्ती मरीजों एवं तीमारदारों, कॉलेज में अध्यनरत छात्र-छात्राओं और स्टॉफ के लिए परिसर में दो कैंटीन बनी हैं।
किसी को खान पाने में कोई दिक्कत नहीं हो इसके लिए संस्थान ने इलाहाबाद (प्रयागराज) निवासी राजीव पांडेय को सुपरवाइजर रखा है। वह वर्तमान में दिनेश नगर कॉलोनी में रहता है।
आरोप है कि उसने फर्जी लेटर हैड और मोहर बनवाकर कैंटीन का ठेका देने के नाम पर पांच लोगों से लाखों रुपये की ठगी कर ली। मामले का खुलासा होने पर आरोपी को पकड़कर फर्जी दस्तावेज समेत पुलिस के सुपुर्द किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, साथ धोखाधड़ी का अभियोग पंजिकृत करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता की जा रही है।