➤ बारिश के बाद कीचड़ और जलभराव से बिगड़ी स्थिति, स्थानीय लोग परेशान
हापुड़। शहर के प्रमुख रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली सड़क की हालत पिछले एक माह से बदहाल बनी हुई है। हल्की बारिश के बाद ही सड़क पर कीचड़ और जलभराव हो जाता है, जिससे रोजाना आने-जाने वाले हजारों यात्रियों और स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
🌧️ बारिश में कीचड़ और फिसलन बनी मुसीबत
रेलवे स्टेशन से सटे इलाके की सड़क पर गड्ढों और कीचड़ ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। स्थिति यह है कि दोपहिया वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी जोखिम भरा हो गया है। रेलवे कॉलोनी के निवासी अजीत, सुंदर और दिवाकर ने बताया कि:
“बारिश के बाद सड़क पर चारों तरफ कीचड़ फैल जाता है, वाहन फिसलते हैं और पैदल चलना मुश्किल हो जाता है।”
![]()
🧑🔧 रेलवे विभाग का जवाब: जल्द पूरी होगी मरम्मत
इस मामले में कार्य निरीक्षक वीके त्यागी ने जानकारी दी कि:
“अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन परिसर और आस-पास के रास्तों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। हालांकि, लगातार हो रही बारिश के कारण कार्य में व्यवधान आ रहा है। जल्द ही सड़क की मरम्मत पूरी कर ली जाएगी।”
🚶 यात्रियों का कहना
- रोज़ाना स्टेशन आने वाले यात्रियों का कहना है कि खराब सड़क के कारण न सिर्फ सफर कठिन हो गया है, बल्कि कई बार वाहन फिसलने की घटनाएं भी हो चुकी हैं।
- टैक्सी और ऑटो चालकों के लिए भी यह रास्ता मुश्किल भरा हो गया है।