➤ सीएचसी व जिला अस्पताल में स्वच्छता व्यवस्था बदहाल, संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ा
हापुड़। जिले के सरकारी अस्पतालों में स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बॉयो मेडिकल वेस्टेज को खुले में फेंका जा रहा है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा गहरा गया है। स्थिति यह है कि अस्पताल परिसर में लेबर रूम जैसे संवेदनशील स्थानों के बाहर भी आवारा कुत्ते घूमते और आराम करते नजर आ रहे हैं।
🔴 खुले में मेडिकल कचरा, गंभीर लापरवाही
मिली जानकारी के अनुसार, अस्पताल परिसर में इस्तेमाल की गई इंजेक्शन सिरिंज, ग्लव्स, ग्लूकोज की बोतलें व अन्य संक्रमित सामग्री खुले में फेंकी जा रही है। इससे हेपेटाइटिस, एचआईवी/एड्स जैसी गंभीर बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।
📜 नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां
बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स के तहत ऐसे कचरे को वैज्ञानिक तरीके से नष्ट किया जाना अनिवार्य है। इसके लिए अधिकृत एजेंसियों को जिम्मेदारी दी जाती है, लेकिन अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते नियमों का पालन नहीं किया जा रहा।
🧑⚕️ सीएमओ का दावा: जल्द होगी जांच
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुनील त्यागी का कहना है:
“अस्पतालों से निकलने वाले बायो मेडिकल वेस्ट का नियमानुसार निस्तारण किया जाना चाहिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी स्वच्छता के सख्त निर्देश हैं। जल्द ही निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा जाएगा। लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
📸 स्थानीय लोग भी परेशान
अस्पताल के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि कचरे के ढेर से बदबू फैल रही है। वहीं, खुले में घूमते आवारा कुत्तों से मरीजों व तीमारदारों में डर का माहौल है।