डीएम अभिषेक पांडेय ने रात में किया औचक निरीक्षण, जल्द बनेगी कार्य योजना
हापुड़। जिले में अब शहर की छवि संवारने की कवायद तेज हो गई है। जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय ने सोमवार रात मेरठ रोड, गढ़ रोड, दिल्ली रोड सहित सभी प्रमुख प्रवेश मार्गों का औचक निरीक्षण किया और गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई। उन्होंने निर्देश दिए कि इन मार्गों पर साफ-सफाई के साथ सौंदर्यीकरण कराया जाए।
डीएम ने कहा कि शहर में आने वालों को स्वच्छ और आकर्षक वातावरण महसूस होना चाहिए। इसके लिए नगर पालिका, एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी को मिलकर कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी प्रवेश द्वारों पर सौंदर्यीकरण के तहत गेट निर्माण, हरियाली, लाइटिंग और साइनबोर्ड लगाए जाएंगे।
📍 नगर पालिका परिसर और विभागीय निरीक्षण भी किया
मंगलवार दोपहर डीएम ने एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह के साथ नगर पालिका परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने खाद्य विभाग के कार्यालय में मौजूद लोगों से राशन कार्ड से जुड़ी समस्याएं सुनीं और समाधान के निर्देश दिए।
उन्होंने एसडीएम कार्यालय के पास जलभराव पर नाराजगी जताई और संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के आदेश दिए। साथ ही पालिका की पानी की टंकी के पास सफाई कराने और खाद्य विभाग के कार्यालय के स्थानांतरण की कार्यवाही शुरू करने को कहा।
🗣️ क्या बोले अधिकारी?
संजय मिश्रा, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका:
“प्रवेश द्वारों के सुंदरीकरण के लिए एनएचएआई और लोक निर्माण विभाग के साथ मिलकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसके बाद काम जल्द शुरू कराया जाएगा।”
📌 मुख्य बिंदु (Highlights):
- डीएम ने मेरठ, गढ़ और दिल्ली रोड पर किया औचक निरीक्षण
- शहर के सभी प्रवेश मार्गों का सौंदर्यीकरण होगा
- संबंधित विभागों को मिलकर जल्द कार्ययोजना बनाने के निर्देश
- जलभराव और सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान
- खाद्य विभाग के छोटे कार्यालय को अन्यत्र स्थानांतरित करने के आदेश