अब 18 अगस्त तक होंगे पहली वरीयता सूची के दाखिले, छात्रों को मिली राहत
हापुड़। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCSU) से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए पहली वरीयता सूची के तहत अब 18 अगस्त तक दाखिला लिया जा सकेगा। विश्वविद्यालय ने कॉलेजों के आग्रह पर तिथि को बढ़ा दिया है। मंगलवार को बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने कॉलेजों में पहुंचकर दाखिला लिया।
इस सत्र से विश्वविद्यालय ने समर्थ पोर्टल के माध्यम से मेरिट सूची तैयार की है, जिसे पिछले शुक्रवार को जारी किया गया था। हालांकि, रक्षाबंधन और रविवार की छुट्टियों के चलते कई छात्रों को निर्धारित समय में दाखिले का मौका नहीं मिल पाया। पहले अंतिम तिथि 12 अगस्त घोषित की गई थी, जिसे अब 18 अगस्त कर दिया गया है।
📌 14 अगस्त को नहीं होंगे दाखिले
विश्वविद्यालय द्वारा स्पष्ट किया गया है कि 14 अगस्त को शिक्षकों के चुनाव के चलते दाखिला प्रक्रिया स्थगित रहेगी। शेष तिथियों में नियमित रूप से प्रवेश जारी रहेगा।
✅ ओटीपी से हो रहा है प्रवेश कन्फर्म
इस बार ऑफर लेटर के स्थान पर छात्रों को छह अंकों का ओटीपी (OTP) भेजा जा रहा है, जिससे उनका प्रवेश सत्यापित (confirm) किया जा रहा है। इससे प्रक्रिया सरल और तेज हो गई है।
🏫 एसएसवी कॉलेज में डिजिटल सुविधा से राहत
एसएसवी पीजी कॉलेज में छात्रों की सुविधा के लिए दो काउंटर बनाए गए हैं, जहां प्रोस्पेक्टस और फीस जमा कराई जा रही है। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि डिजिटल भुगतान करने वाले छात्रों को अधिक लाभ हुआ है, क्योंकि उन्हें फीस भरने के लिए साइबर कैफे के चक्कर नहीं लगाने पड़े।
“अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए अतिरिक्त काउंटर बनाए गए हैं। पहली वरीयता सूची में शामिल छात्रों को 18 अगस्त तक प्रवेश का अवसर दिया गया है।”
— प्रो. नवीन चंद्र, प्राचार्य, एसएसवी पीजी कॉलेज
![]()
![]()