स्कूली बच्चे और ग्रामीणों को रोज़ाना करनी पड़ रही परेशानी, प्रशासन से समाधान की मांग
हापुड़ के गांव असौड़ा में नालियों की सफाई न होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। गांव के मुख्य मार्गों से लेकर गलियों तक जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे आवागमन में भारी दिक्कत हो रही है। खासकर स्कूली बच्चों और बुजुर्गों को रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
📍 इन रास्तों पर सबसे ज्यादा जलभराव:
- असौड़ा पैंठ से गांव के मुख्य मार्ग तक
- अमन कॉलोनी की ओर आने वाला रास्ता
- जेडी स्कूल से आंबेडकर चौक की ओर जाने वाला मार्ग
इन सभी क्षेत्रों में नालियां पूरी तरह से जाम हैं और गंदा पानी रास्तों पर बह रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है।
👥 ग्रामीणों का क्या कहना है?
ग्रामीणों का आरोप है कि:
- लंबे समय से कोई सफाई नहीं कराई गई
- शिकायतों के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही
- बारिश के दौरान हालात और भी बदतर हो जाते हैं
“बच्चों को रोज़ स्कूल आने-जाने में बहुत परेशानी होती है। कई बार तो गिर भी जाते हैं। ये गंदा पानी मच्छर और बदबू फैला रहा है।”
— रमेश कुमार, स्थानीय निवासी
🗣️ प्रशासन की प्रतिक्रिया:
“यदि गांव में इस प्रकार की समस्या है, तो तत्काल सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी ताकि लोगों की परेशानी दूर हो सके।”
— श्रुति सिंह, खंड विकास अधिकारी (बीडीओ)
![]()
![]()
![]()