एक ही किसान को 39 बैग से अधिक यूरिया देने वाले दुकानदारों की पहचान, लाइसेंस निलंबन की तैयारी
हापुड़ | जिले में खाद की बिक्री पर जीएसटी इंटेलिजेंस की पैनी नजर है। शासन स्तर पर हाल ही में हुई ऑनलाइन बैठक में इस विषय पर विशेष रूप से संज्ञान लिया गया है। बैठक में हापुड़ के कृषि विभाग के साथ-साथ कई अन्य विभागों के अधिकारी भी जुड़े थे।
⚠️ खाद घोटाले की जांच में तेजी
हापुड़ की दुर्गा ट्रेडिंग कंपनी पर खाद सब्सिडी घोटाले की जांच जीएसटी विभाग द्वारा की जा रही है। यह मामला शासन स्तर तक पहुंच चुका है, जिससे जिले में खाद बिक्री करने वाले सभी व्यापारियों पर सख्त निगरानी शुरू हो गई है।
📌 क्या है मुख्य मुद्दा?
- एक ही किसान को एक महीने में 39 से ज्यादा बैग यूरिया बेचने वालों की पहचान हो रही है
- ऐसी बिक्री में घोटाले की आशंका, किसानों के नाम पर अधिक यूरिया उठाकर कहीं और खपाने का शक
- ऐसे दुकानदारों के लाइसेंस निलंबित किए जा सकते हैं
- खाद की बिक्री पर GST अनुपालन की जांच तेज
🗣️ जिला कृषि अधिकारी की प्रतिक्रिया:
“किसानों के नाम पर आवश्यकता से अधिक उर्वरक देने वाले दुकानदार चिन्हित किए जाएंगे। अनियमितता मिलने पर लाइसेंस निलंबित होंगे। शासन स्तर से खाद की बिक्री को लेकर कड़े निर्देश मिले हैं।”
— गौरव प्रकाश, जिला कृषि अधिकारी
![]()
![]()