जनपद हापुड़ में हाईवे पर वाहनों से अवैध उगाही करने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
हाईवे 9 पर कटान के लिए जा रहे पशुओं से लदे ट्रकों से पुलिस द्वारा अवैध उगाही के वीडियो वायरल हुए थे। वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी अभिषेक वर्मा ने गढ़ और बाबूगढ़ में तैनात चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
वहीं उन्होंने हाईवे के थानों में लंबे समय से जमे हुए पुलिसकर्मियों का भी स्थानांतरण किए जाने का उन्होंने निर्देश दिया। एसपी की कार्यवाही से विभाग में अफरातफरी का माहौल है।
वहीं शहर के अंदर भी ट्रकों को प्रवेश कराने के लिए इसी तरह की उगाही की जाती है। बुधवार को गढ़ और बाबूगढ़ थाने की पुलिस द्वारा उगाही के दो वीडियो वायरल होने से इस तरह के मामलों की असलियत अब खुलकर उजागर हो गई है।
वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी बीच हाईवे पर बेखौफ होकर उगाही करते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी अभिषेक वर्मा ने गढ़मुक्तेवर कोतवाली की जीप पर तैनात हेड कांस्टेबल चालक विनोद कुमार, हेड कांस्टेबल हरेंद्र, बाबूगढ़ थाने की जीप पर तैनात हेड कांस्टेबल बाबूराम तोमर व कांस्टेबल मनमोहन को निलंबित कर दिया।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिसकर्मियों की ऐसी हरकतों से पुलिस की छवि धूमिल हुई है। वहीं उन्होंने निर्देश दिया कि हाईवे के थानों में जो भी पुलिसकर्मी लंबे समय से जमे हैं उन्हें चिह्नित किया जाए ताकि उनका स्थानांतरण किया जा सके। एसपी के इस निर्देश के बाद हाईवे के थानों में लंबे समय से तैनात पुलिसकर्मियों को अब डर सताने लगा है।