बिजनौर बैराज से पानी छोड़े जाने और लगातार बारिश के चलते जलस्तर में पांच सेंटीमीटर की वृद्धि
📍 ब्रजघाट। पहाड़ों और मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश तथा बिजनौर बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण गंगा का जलस्तर एक बार फिर से बढ़ने लगा है। इस बढ़ते जलस्तर ने खादर क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। बाढ़ की आशंका को लेकर लोग सतर्क हैं, हालांकि प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है।
🌊 24 घंटे में 5 सेंटीमीटर की बढ़ोत्तरी
पिछले 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में पांच सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में और बारिश हो सकती है, जिससे जलस्तर में और बढ़ोतरी संभव है।
🏘️ ग्रामीणों में डर, लेकिन प्रशासन आश्वस्त
खादर क्षेत्र के कई गांवों के लोगों को बाढ़ का खतरा सताने लगा है। खासकर वे लोग जो गंगा के किनारे बसे हैं, सतर्कता बरत रहे हैं।
एसडीएम अंकित वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा:
“जलस्तर में थोड़ा-बहुत उतार-चढ़ाव हो रहा है, लेकिन वर्तमान में किसी भी प्रकार की बाढ़ की स्थिति नहीं है। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और निगरानी जारी है।”
![]()
![]()
![]()