अवैध लोगों द्वारा खोले गए पंचकर्म क्लीनिकों पर कार्यवाही की मांग
जनपद हापुड़ में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इन्वेस्ट आयुष इन्वेस्टर समिट लखनऊ में वैद्य धन्वंतरि त्यागी हापुड़ द्वारा समस्याएं बताई गई।
वैध धन्वंतरि त्यागी ने बताया कि अवैध लोगों द्वारा पंचकर्म क्लीनिक खोले गए हैं। शासन द्वारा उन अवैध क्लीनिक पर ठोस कार्यवाही नहीं करने के कारण प्रदेश में विशेषकर एनसीआर के उत्तर प्रदेश में फर्जी पंचकर्म क्लीनिक खुले हुए हैं।
जिन्हें न तो पंचकर्म की तकनीक का ज्ञान है न ही उनके पास सही औषधियां हैं। ऐसे क्लीनिक बेहद सस्ते दाम का लालच देकर भोली जनता को पंचकर्म के नाम पर अनर्गल चिकित्सा दे रहे हैं।
जिसकी वजह से पंचकर्म का नाम खराब होने के साथ साथ वैधानिक पंचकर्म क्लीनिक को काम करने में मुश्किल आ रही हैं। डॉक्टर आयुर्वेद के उच्च सुविधा युक्त अस्पतालों को खोलने से कतराते हैं। ऐसे अवैध क्लीनिक न खुलने पाएं ताकि दिक्कतें नहीं हो सकें।