📍हापुड़ | जिले में नवगठित नौ समितियों के लिए चल रही चुनाव प्रक्रिया के तहत बृहस्पतिवार को आठ समितियों में नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई। वहीं बदनौली समिति का चुनाव स्थानीय विवादों के कारण स्थगित कर दिया गया है।
🔍 नामांकन हुआ, अब होगी जांच
बृहस्पतिवार को चमरी, अच्छेजा, गिरधरपुर तुमरैल, अल्लीपुर, नली हुसैनपुर, सिकंदरपुर, गोहरा, फतेहपुर मतनौरा और बागड़पुर समितियों में नामांकन पत्र दाखिल किए गए।
- 2 अगस्त (शुक्रवार) को नामांकन पत्रों की जांच होगी
- 6 अगस्त को मतदान कराया जाएगा
❌ क्यों स्थगित हुआ बदनौली समिति का चुनाव?
बदनौली समिति, जो कि हाल ही में न्याय पंचायतों के अनुसार नवगठित की गई है, उसमें सदस्यता विवाद के चलते चुनाव स्थगित किया गया है।
पहले यह क्षेत्र कैली समिति (मेरठ) से जुड़ा था, लेकिन पुनर्गठन के बाद बदनौली समिति बनाई गई। कई सदस्यों को मतदान का अधिकार न मिलने के कारण विवाद खड़ा हो गया।
इसके चलते प्रशासन ने फिलहाल चुनाव को स्थगित कर दिया है। आगामी कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी।
🗣️ गिरधरपुर तुमरैल में भी शिकायत
गिरधरपुर तुमरैल समिति में नामांकन के दौरान कुछ सदस्यों ने शिकायत की कि उन्हें नामांकन और मतदान से वंचित किया गया है, जबकि उनका पहले की समितियों से लेनदेन रहा है।
इस पर समिति सचिव का कहना है:
“जिन किसानों ने अपने पूरे शेयर निकाल लिए थे, उन्हें नियमों के अनुसार नामांकन व मतदान से वंचित किया गया है। उन्हें पहले सूचना भी दी गई थी।”
![]()
📌 क्या है बदलाव?
पूर्व में एक समिति से जुड़े 20–30 गांवों को अब न्याय पंचायतवार अलग-अलग समितियों में बांटा गया है। इससे क्षेत्रीय स्तर पर कृषि सहकारिता कार्य में पारदर्शिता और भागीदारी बढ़ने की उम्मीद है।
📢 अधिकारी का बयान
प्रेमशंकर, एआर कोऑपरेटिव ने बताया:
“आठ समितियों में नामांकन प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है। बदनौली समिति का चुनाव फिलहाल स्थगित किया गया है। स्थिति सामान्य होने के बाद आगामी तिथि घोषित की जाएगी।”
![]()
![]()