📍 पिलखुवा, हापुड़ | पिलखुवा नगर पालिका परिषद में तैनात फिटर राजेश कुमार को शराब पीकर महिला अधिकारी को गाली देने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और जांच रिपोर्ट के आधार पर की है।
📸 वायरल वीडियो बना कारण
मामला अर्जुननगर स्थित अवर जलाशय व नलकूप परिसर का है, जहां फिटर राजेश कुमार के शराब पीने और अभद्र व्यवहार का वीडियो वायरल हो गया था। सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो के सामने आने के बाद जांच समिति गठित की गई।
🔍 जांच में आरोप साबित
जांच में पाया गया कि फिटर ने महिला जलकल प्रभारी को गालियां दीं और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। 19 मई 2025 को स्पष्टीकरण मांगा गया, जिसमें फिटर ने शराब पीने की बात मानी, लेकिन अपशब्द कहने से इनकार किया।
स्पष्टीकरण को अस्वीकार करते हुए समिति ने राजेश कुमार को दोषी माना, जिसके आधार पर उन्हें निलंबित कर दिया गया।
“शासन की गरिमा और कार्यस्थल की मर्यादा के उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
— इंद्रपाल सिंह, अधिशासी अधिकारी
📌 निष्कर्ष:
सरकारी विभागों में अनुशासनहीनता पर अब सोशल मीडिया की निगरानी और त्वरित कार्रवाई से पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जा रही है।