📍 ब्रजघाट, अमरोहा | सावन का पावन महीना अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर है और चौथे व अंतिम सोमवार को भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्तों का उत्साह चरम पर पहुंच गया है। बृहस्पतिवार को 10 हज़ार से अधिक शिवभक्तों ने ब्रजघाट से कांवड़ उठाई और ‘बोल बम’ के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
🚩 कांवड़ उठाकर निकले भक्त, केसरिया रंग में रंगा वातावरण
गंगा किनारे भक्तों की टोलियां सुबह से ही जुटने लगीं। सभी श्रद्धालु केसरिया वस्त्र धारण किए हुए गंगा जल लेने पहुंचे और जल भरने के बाद जयकारों के साथ अपनी मंजिल की ओर रवाना हो गए।
🗓️ तीन दिन बाद चौथा सोमवार
सावन के हर सोमवार को हजारों की संख्या में कांवड़िए गंगाजल लेकर अपने-अपने क्षेत्रों के शिवालयों की ओर प्रस्थान करते हैं। अब केवल तीन दिन बाद अंतिम सोमवार है, जिसको लेकर घाटों पर भीड़ और बढ़ने लगी है। अनुमान है कि शुक्रवार से सोमवार तक शिवभक्तों की संख्या में और वृद्धि होगी।
🛡️ सुरक्षा व्यवस्था सख्त
सीओ वरुण मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि:
“सावन के अंतिम सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो चुका है। पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं।”
🌊 गंगानगरी में श्रद्धा का सैलाब
ब्रजघाट और उसके आसपास के घाटों पर आस्था का अद्भुत नज़ारा देखने को मिल रहा है। कांवड़ियों की सुविधाओं के लिए प्रशासन द्वारा चिकित्सा, जलपान, विश्राम और ट्रैफिक कंट्रोल की व्यवस्थाएं की गई हैं।