हापुड़। रक्षाबंधन पर घर जाने की चाह में यात्रियों ने पहले से ही ट्रेनों में टिकट की बुकिंग करा ली है। लखनऊ, बरेली और अयोध्या जैसे शहरों की ओर जाने वाली अधिकतर ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं और वेटिंग लिस्ट लंबी हो गई है।
जानकारी के अनुसार, पद्मावत एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस, इंटरसिटी, अवध असम, और पूर्णागिरी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में वेटिंग 100 के पार पहुंच गई है। रक्षाबंधन इस वर्ष 9 अगस्त को मनाया जाएगा, और इससे पहले ही ट्रेनों में भीड़ अपने चरम पर है।
स्टेशन अधिकारियों का कहना है कि नौकरीपेशा और व्यवसायी वर्ग पहले से ही टिकट बुक करवा लेते हैं ताकि त्योहार घर पर मना सकें। रक्षाबंधन से दो दिन पहले पद्मावत एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 201 यात्रियों की वेटिंग लिस्ट है, जबकि थर्ड एसी में भी कोई सीट उपलब्ध नहीं है।
इंटरसिटी एक्सप्रेस के स्लीपर में 159 वेटिंग और एसी कोच में भी सीटें फुल हैं। यही हाल सद्भावना, लखनऊ मेल, अयोध्या एक्सप्रेस, सत्याग्रह, काशी विश्वनाथ, और मसूरी एक्सप्रेस का भी है।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि, “हर साल रक्षाबंधन पर ट्रेनों में भीड़ बढ़ती है। लोग पहले से बुकिंग कर लेते हैं जिससे भीड़ से बचा जा सके।”