नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मजीदपुरा में शनिवार रात बाइक पार्किंग को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ। कहासुनी के बाद दोनों ओर से धारदार हथियारों का प्रयोग और गली में पत्थरबाजी की गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए।
📍 कैसे शुरू हुआ विवाद?
घटना शनिवार रात करीब 9 बजे की है।
- सलमान निवासी मजीदपुरा और
- गुलजार निवासी मोहल्ला रफीकनगर
के बीच गली नंबर 11 में बाइक पार्क करने को लेकर कहासुनी हो गई।
विवाद इतना बढ़ गया कि
- दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
- स्थानीय लोगों ने पथराव की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
🚔 पुलिस ने किया हस्तक्षेप, केस दर्ज
जदीद चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक प्रवीन कुमार की तहरीर पर
- सलमान,
- गुलजार,
- और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि
- दोनों पक्षों की गिरफ्तारी और शिनाख्त की प्रक्रिया चल रही है।
- स्थिति अब सामान्य है, लेकिन इलाके में एहतियातन पुलिस तैनात कर दी गई है।
⚠️ स्थानीय तनाव बरकरार
स्थानीय निवासियों के अनुसार,
- “गली में वाहनों की पार्किंग को लेकर पहले भी विवाद हो चुके हैं।”
- “यह इलाका अत्यधिक संकरी गलियों वाला है और छोटी बातों पर अक्सर तनाव की स्थिति बन जाती है।”