अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाने वाले लाभार्थियों से घर-घर जाकर कार्ड बनवाने के लिए किया प्रेरित
जनपद हापुड़ में आयुष्मान भारत योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए हर लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है। हर लाभार्थी परिवार को योजना के तहत हर वर्ष पांच लाख रुपए तक का उपचार प्राप्त होता है।
योजना के नोडल अधिकारी (एसीएमओ) डा. केपी सिंह ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सुनील कुमार त्यागी के निर्देशन में जनपद में योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
डा. केपी सिंह ने बताया जनपद में अब तक 1.03, 130 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। उन्होंने बताया जनवरी माह के दौरान ही कुल 3916 आयुष्मान कार्ड बने हैं, इनमें से 2273 कार्ड स्वीकृत भी हो गए हैं बाकी स्वीकृति की प्रक्रिया में हैं।
आयुष्मान भारत योजना के जिला समन्वयक डा. मारूफ चौधरी लाभार्थियों को प्रेरित करने के लिए मंगलवार को हापुड़ ब्लॉक के असौड़ा गांव पहुंचे।
उन्होंने आशा संगिनी पूनम गुप्ता व आशा कार्यकर्ता कविता के साथ अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाने वाले लाभार्थियों से घर-घर जाकर संपर्क किया और उन्हें आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया।