प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आर्यन और वंशराय का जूनियर बायॅज वर्ग मे खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए हुआ चयन
हापुड़। योग वैलनेस सेंटर हापुड के योगाचार्य मनीष शर्मा निर्देशन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 2 अभ्यार्थियों का जूनियर बायॅज वर्ग मे राष्ट्रीय योगासन खेल प्रतियोगिता मे चयन हुआ है। प्रदेश से मेरठ के आर्यन और वंशराय का चयन खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए हुआ है।
यह प्रतियोगिता आगामी 31 जनवरी से 3 फरवरी तक मध्य प्रदेश के उज्जैन मे सम्पन्न होगी। चयनित हुए दोनो बच्चो का स्वागत समारोह 28 जनवरी को एस आर वी ग्लोबल एकेडमी मवाना रोड मे संपन्न हुआ।
अध्यक्ष उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऋषि पाल सिंह, चेयरमैन एसआरवी ग्लोबल अकेडमी ब्रहमपाल सिंह मुख्य संरक्षक जाट सभा बृज पाल सिंह, एसपी सिंह डायरेक्टर एसआर ग्लोबल अकैडमी, इंडिया योग कोच विकास सार्थक ने बधाई दी।