पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंची महिला, समय रहते पुलिस ने लिया हिरासत में
गढ़मुक्तेश्वर। शुक्रवार की शाम को गढ़ कोतवाली में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला आत्मदाह करने के इरादे से पेट्रोल की बोतल लेकर कोतवाली परिसर में पहुंच गई। महिला जोर-जोर से चिल्लाते हुए बोली, “सब हट जाओ… आज मैं मरूंगी, पुलिस ने मेरी अब तक सुनवाई नहीं की है।”
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने महिला को शांत करने की कोशिश की। इसी दौरान कोतवाली में तैनात कर्मचारियों ने सतर्कता दिखाते हुए महिला को हिरासत में लेकर उसके हाथ से पेट्रोल की बोतल छीन ली, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
महिला के आरोप
महिला का आरोप है कि उसके परिवार के कुछ लोग उसकी जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास कर रहे हैं। चार दिन पहले लेखपाल को मौके पर बुलाया गया, लेकिन वह भी आरोपी पक्ष का पक्षधर दिखाई दिया और महिला के अनुसार,
“लेखपाल ने आरोपी से मिलकर मेरे साथ अभद्रता की, धक्का भी दिया, जिससे मेरा गर्भपात हो गया।”
महिला का कहना है कि उसने पुलिस और प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई, जिससे निराश होकर उसने यह कदम उठाया।
पुलिस का पक्ष
कोतवाली पुलिस का कहना है कि
“प्रथम दृष्टया जांच में महिला के लगाए गए आरोप गलत पाए गए हैं। तथ्यों की जांच की जा रही है और आगे की कार्यवाही उसी के आधार पर की जाएगी।”
![]()
![]()
![]()