धमकी भरे पत्र फेंकने मामले में संदिग्ध लिए हिरासत में
जनपद हापुड़ के सिम्भावली थाना क्षेत्र के एक गांव में चार दिन पहले बारात लाने पर दूल्हे एवं बारातियों को जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया था।
सिम्भावली थाना क्षेत्र के एक गांव में 27 जनवरी को फायरिंग करने एवं पेट्रोल बम, धमकी भरे पत्र फेंकने का मामला प्रकाश में आया था।
पत्र में बारात लाने पर दूल्हे एवं बारातियों को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद परिजनों में हड़कंप मच गया था। इस मामले में पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
इस मामले में पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई थी। इस संबंध में एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि संदिग्धों को पकड़कर पूछताछ की गई है। इसमें प्रथमद्ष्ट्रया मामला घरेलू विवाद का नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस पूरी घटना का खुलासा करेगी।