गले, पेट, आंख और त्वचा रोगों के मरीजों की संख्या में इजाफा, अस्थमा के केस भी बढ़े
हापुड़। बरसात के मौसम में संक्रामक रोगों का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगा है। जिले के सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में गुरुवार को चार हजार से अधिक मरीज पहुंचे। मरीजों में गले का दर्द, वायरल बुखार, उल्टी, पेट दर्द, आंख और त्वचा संक्रमण जैसी बीमारियों के लक्षण देखे गए।
सीएचसी के मेडिसिन विभाग में अकेले 580 मरीजों ने परामर्श लिया, जबकि नेत्र विभाग में 140 और त्वचा रोग विभाग में 110 मरीज आए। अस्पताल परिसर में पर्चा काउंटर, दवा वितरण और चिकित्सकीय परामर्श के लिए लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलीं।
डॉक्टरों ने बताया बारिश से बिगड़ा हालात
वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अशरफ अली ने बताया कि मौसमी बदलाव के कारण
- वायरल बुखार
- जुकाम
- उल्टी-दस्त
- पेट दर्द
- गले में खराश
जैसे लक्षण लेकर बड़ी संख्या में मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि मौसम में गड़बड़ी के कारण इम्युनिटी कमजोर हो रही है, जिससे संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
वहीं, डॉ. प्रदीप मित्तल ने बताया कि अस्थमा के मरीजों में भी वृद्धि हुई है, खासकर बच्चों में सांस संबंधी समस्याएं बढ़ी हैं। इसके अलावा, गंदा पानी और अस्वच्छ खानपान के कारण पेट से जुड़ी बीमारियां आम हो गई हैं।
डॉक्टरों की सलाह:
- घर का बना और हल्का भोजन लें
- अधिक पानी पीएं
- गीले कपड़े न पहनें
- बारिश में भीगने से बचें
- बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें