400 निराश्रित गोवंशों को मिलेगा आश्रय, किसानों को मिलेगा राहत
हापुड़। धौलाना तहसील क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा में जल्द ही गो संरक्षण केंद्र का निर्माण शुरू होगा। इस परियोजना पर करीब 1.22 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। केंद्र के बन जाने से क्षेत्र के किसानों को निराश्रित गोवंशों से होने वाले नुकसान से राहत मिलने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि धौलाना क्षेत्र के ग्रामीण लंबे समय से निराश्रित पशुओं द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने की समस्या से जूझ रहे हैं। कई बार गोशाला और संरक्षण केंद्र की मांग उठाई गई थी।
अब इस दिशा में ठोस पहल करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ ने गो संरक्षण केंद्र के निर्माण हेतु टेंडर जारी कर दिया है। इस केंद्र में करीब 400 गोवंशों के संरक्षण की व्यवस्था की जाएगी।
पशुपालन विभाग ने की पुष्टि
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी (सीवीओ) डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि “शेखपुर खिचरा में गो संरक्षण केंद्र निर्माण का प्रस्ताव पहले ही भेजा गया था। अब इस पर कार्य शुरू होने जा रहा है। इससे किसानों को काफी राहत मिलेगी।”
एफएमडी टीकाकरण अभियान का भी शुभारंभ
इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले में एफएमडी (खुरपका-मुंहपका) टीकाकरण अभियान का भी बृहस्पतिवार से शुभारंभ किया जाएगा।
डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत चार माह से अधिक आयु के सभी दुधारू व पशुओं का टीकाकरण किया जाएगा, जिससे पशुधन को रोगमुक्त बनाया जा सके।