गढ़मुक्तेश्वर। नगर पालिका परिषद द्वारा महावीर कॉलोनी के मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कराया जा रहा है। सोमवार को पालिका चेयरमैन राकेश बजरंगी ने इस सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। निर्माण कार्य पर करीब 30 लाख रुपये की लागत आएगी।
चेयरमैन ने बताया कि नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में जनहित से जुड़े विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति, सफाई व्यवस्था और पथ प्रकाश को और बेहतर बनाया जा रहा है ताकि नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं सुचारू रूप से मिल सकें।
शिलान्यास कार्यक्रम में सभासद सुंदर यादव, रमन शर्मा, शाहनवाज कुरैशी, धर्मेंद्र कुमार, प्रवेश कुमार, लोकेश, कुसुम गादव, ओमबीरी, किरन देत्री, पारुल और सत्रिता कर्दम सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।