हापुड़ जिले में शिक्षा विभाग की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। यू-डायस (U-DISE) पोर्टल पर विद्यालयों से छात्रों और संस्थानों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी की फीडिंग कार्य में हापुड़ की रैंकिंग प्रदेश में सबसे नीचे आ गई है। जिले के 90 फीसदी से अधिक स्कूलों ने अभी तक आवश्यक डाटा फीड नहीं किया है, जिससे हापुड़ की प्रगति मात्र 8.83 फीसदी रही है।
1359 में से सिर्फ 120 स्कूलों ने की फीडिंग
9 जुलाई तक की रिपोर्ट के अनुसार जिले के 1359 स्कूलों में से सिर्फ 120 स्कूलों ने ही U-DISE पोर्टल पर जानकारी अपडेट की है। बाकी 1239 स्कूलों ने अभी तक कोई कार्य नहीं किया, जिससे हापुड़ प्रदेश में अंतिम स्थान पर पहुंच गया। वहीं, बहराइच जिला टॉप पर है, जिसने 55% तक फीडिंग का कार्य पूरा कर लिया है।
क्या है U-DISE?
यू-डायस (Unified District Information System for Education) एक केंद्रीकृत पोर्टल है, जिस पर छात्रों का नाम, पता, माता-पिता की जानकारी, रिजल्ट, उपस्थिति, प्रोमोशन, आधार संख्या, दिव्यांगता, छात्रवृत्ति, आरटीई जैसे 60 से अधिक बिंदुओं पर स्कूलों को समय-समय पर जानकारी अपडेट करनी होती है।
25 जून को एनआईसी द्वारा “प्रोग्रेशन एक्टिविटी” का लिंक एक्टिव किया गया था और 15 दिनों के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन हापुड़ में इसे गंभीरता से नहीं लिया गया।
आरटीई छात्रों का डाटा भी नहीं हुआ अपडेट
रिपोर्ट में यह भी सामने आया है कि आरटीई (Right to Education) के अंतर्गत पढ़ने वाले छात्रों का डाटा भी अब तक पोर्टल पर अपडेट नहीं किया गया है, जिससे शासन की योजनाओं में भी रुकावट आ सकती है।
लापरवाह स्कूलों पर होगी कार्यवाही
खंड शिक्षा अधिकारियों द्वारा अब संबंधित स्कूलों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। वहीं, बीएसए रितु तोमर ने कहा,
“यू-डायस फीडिंग में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। लापरवाही करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।“
निष्कर्ष:
यू-डायस फीडिंग को लेकर हापुड़ जिले की स्थिति चिंताजनक है। शासन की योजनाएं और बच्चों का शैक्षिक लेखा-जोखा इसी पोर्टल पर आधारित होता है, ऐसे में यह लापरवाही शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न खड़े करती है।