हापुड़। कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन ने डिजिटल निगरानी और सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाए हैं। अब ढाबों और होटलों पर फूड सेफ्टी कनेक्ट एप का क्यूआर कोड चस्पा किया जा रहा है, जिसे स्कैन कर कांवड़िये किसी भी प्रकार की शिकायत दर्ज करा सकेंगे।
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा ढाबा और होटल संचालकों के नाम की प्लेट और पंजीकरण नंबर भी दर्शाए जाएंगे। सहायक आयुक्त सुनील कुमार ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर आने वाले सभी ढाबों और होटलों पर यह व्यवस्था अनिवार्य की गई है। यात्रा के दौरान प्रतिदिन भोजन की जांच भी की जाएगी और खाद्य पदार्थों के नमूने लिए जाएंगे, ताकि किसी तरह की मिलावट या अस्वच्छता की स्थिति से बचा जा सके।
1500 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी तैनात
कांवड़ यात्रा की सुरक्षा और व्यवस्था को संभालने के लिए 12 घंटे की ड्यूटी में लगभग 1500 अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए हैं। एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि यात्रा मार्ग पर 121 शिविरों में वोलेंटियर तैनात किए गए हैं। उन्हें यात्रा से जुड़ा कम्यूनिकेशन प्लान भी समझा दिया गया है, ताकि किसी भी स्थिति में समय रहते कार्रवाई की जा सके।
अब तक 600 से अधिक सीसीटीवी कैमरे विभिन्न स्थानों पर लगाए जा चुके हैं और निगरानी का काम लगातार जारी है।